SAHARSA
सहरसा सदर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहाँ प्रेम प्रसंग के चलते 11वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान नितीश कुमार, उम्र करीब 17 वर्ष के रूप में हुई है।नितीश सहरसा के नियामत टोला, 18 भगवती चौक के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार सुबह करीब सवा छह बजे उसका शव कमरे में पंखे से फंदे के सहारे लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है।

