CHATRA
चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर की रहस्यमयी मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर रील बनाकर स्थानीय स्तर पर पहचान बना चुके 14 वर्षीय अयान खान का शव दुल्की पुल के पास खून से लथपथ हालत में मिला है। यह घटना मनातू–इमामगंज मुख्य मार्ग पर स्थित दुल्की पुल के समीप की बताई जा रही है।

मृतक अयान खान, चरका खुर्द गांव का निवासी था, हैरानी की बात यह है कि अयान के पास खुद का मोबाइल फोन नहीं था, बावजूद इसके वह दूसरों के फोन से रील बनाकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता था और इलाके में काफी लोकप्रिय हो चुका था। शव मिलने की सूचना पंचायत समिति सदस्य इस्तियाक खान के जरिए परिजनों तक पहुंची, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
प्राथमिक जांच में अयान के सिर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे किसी भारी वस्तु से टक्कर या वार की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय मुखिया रामजी पासवान का कहना है कि घने कोहरे के कारण किसी अज्ञात बड़े वाहन से दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
वहीं प्रतापपुर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार अयान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे हत्या की आशंका और भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अब यह स्पष्ट होना बाकी है कि यह एक दर्दनाक सड़क हादसा है या किसी साजिश के तहत अयान की जान ली गई है।

