SAHARSA
सहरसा जिले के ओकाही पंचायत अंतर्गत अगवानपुर गांव में नववर्ष के अवसर पर मानवता और सेवा की मिसाल देखने को मिली। पैक्स अध्यक्ष पिंकी देवी के आवास पर निःसहाय, गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। भीषण ठंड को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल देकर ठंड से बचाव की पहल की गई।

इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष पिंकी देवी ने कहा कि नववर्ष के दिन जहां अधिकांश लोग जश्न और पिकनिक पर खर्च करते हैं, वहीं वह अपने परिवार के साथ हर साल जरूरतमंदों की सेवा कर नया साल मनाती हैं। उन्होंने बताया कि निःसहायों और गरीबों को खीर-पूड़ी खिलाकर और कंबल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनके लिए नववर्ष का सच्चा उत्सव है।

