PAKUR
झारखंड के पाकुड़ जिले में रामपुरहाट–गुमानी रेलखंड पर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश का खुलासा हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरपीएफ के अनुसार, 10 जनवरी की रात करीब 10 से 10:30 बजे के बीच हावड़ा डिवीजन के कोटालपोखर और तिलभीट्टा स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर पिलर संख्या 156/4 के पास करीब पांच फीट लंबा लोहे का टुकड़ा रखा गया था। उसी समय वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी का इंजन उस लोहे से टकरा गया, जिससे कई कंक्रीट स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए। चालक की सतर्कता के कारण ट्रेन को समय रहते रोका गया और बड़ा हादसा टल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पाकुड़ सदर प्रखंड के रानीपुर गांव निवासी यार मोहम्मद शेख, संग्रामपुर गांव के राहुल शेख और कुमारपुर गांव के नाजमी शेख को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर उज्जवल कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी ने कांड संख्या 01/2026 दर्ज किया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि यह साजिश सफल हो जाती तो रेलवे संपत्ति के साथ-साथ यात्रियों की जान को भी गंभीर खतरा हो सकता था।
फिलहाल ट्रैक की मरम्मत कर रेल परिचालन को सामान्य कर दिया गया है। आरपीएफ ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और यदि इस साजिश में अन्य लोगों की भूमिका सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

