LIVE 7 TV/ LATEHAR
लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित तुबेद कोल माइंस में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोल साइडिंग में चल रही तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से राजू टाना भगत (30) की मौत हो गई। मृतक बालूमाथ प्रखंड के उलातू निवासी शाहदेव टाना भगत का पुत्र था और अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, राजू सुबह टहलने के लिए बाहर निकला था, इसी दौरान हाईवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव को देख भड़के ग्रामीण
शव गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मुरूम नदी टोला स्थित मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा। ग्रामीणों ने कहा कि राजू परिवार का एकमात्र सहारा था, ऐसे में वे 10 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी की मांग कर रहे थे।
प्रशासन और कंपनी की पहल के बाद खत्म हुआ जाम
सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच, डेवलपटो कंपनी की ओर से मुआवजा देने और उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है, जबकि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

