LIVE 7 TV/SAHARSA
सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत लखनी गांव में सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में स्थिति बेकाबू हो गई और लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग फैल चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनी गांव निवासी श्याम पंजीयार के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस अगलगी में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, वहीं दरवाजे पर खड़ी एक टेम्पो भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

