RANCHI
राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए एक भाई और बहन का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बच्चों के गायब होने के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची पुलिस ने दोनों बच्चों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस ने बताया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इस संबंध में दोनों बच्चों की तस्वीरों के साथ पोस्टर जारी कर आम लोगों से मदद की अपील की गई है। पुलिस ने आग्रह किया है कि यदि बच्चे कहीं भी दिखाई दें या उनके संबंध में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत हटिया डीएसपी या धुर्वा थाना से संपर्क किया जाए।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी, मल्लार कोचा इलाके से 7 वर्षीय अंश कुमार अपनी 6 वर्षीय बहन अंशिका कुमारी के साथ पास की दुकान से खाने-पीने का सामान लेने निकले थे। इसके बाद दोनों बच्चे घर वापस नहीं लौटे। काफी देर तक इंतजार और आसपास खोजबीन के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस लगातार विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है और सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय लोगों से पूछताछ और तकनीकी साधनों की मदद से बच्चों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
इधर, बच्चों के पिता सुनील कुमार ने आशंका जताई है कि उनके बच्चों को किसी ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया हो सकता है। उन्होंने बताया कि घर से सड़क तक जाने वाली गली में कुछ लोग अक्सर नशे का सेवन करते हैं, जिन पर उन्हें संदेह है। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि उन्हें सुरक्षित बरामद किया जा सके।

