मारुति उत्तर प्रदेश में करेगी 12 और वाहन चालक लाइसेंस जांच ट्रैक को स्वचालित

Live 7 Desk

लखनऊ/नयी दिल्ली, 09 अक्टूबर (लाइव 7) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कंपनी के सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए 12 और ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट ट्रैक को स्वचालित करने के लिए एक समझौता किया है।
कंपनी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस समझौते पर कंपनी और राज्य के परिवहन विभाग के प्रतिनिधियों ने लखनऊ में हस्ताक्षर किए। कंपनी ने इससे पहले राज्य सरकार के साथ समझौता कर वाहन चालक लाइसेंस परीक्षण के पांच ट्रैक (पट्टियों) को पहले स्वचालित बना चुकी है। कंपनी ने पहले इसी तरह का एक समझौता दिसंबर 2023 में किया था।

Share This Article
Leave a comment