पटना में नीट छात्रा की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, दो थानाध्यक्ष निलंबित

Shashi Bhushan Kumar

बिहार की राजधानी पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पटना पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, कदमकुआं थाना के अपर थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक हेमंत झा और चित्रगुप्त नगर थाना की थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक रोशनी कुमारी को सूचना संकलन और समय पर कार्रवाई में विफलता के आरोप में निलंबित किया गया है।

इस बीच पुलिस को फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। परिजनों द्वारा 10 जनवरी को उपलब्ध कराए गए छात्रा के कुछ वस्त्रों को विधिसम्मत तरीके से जब्त कर परीक्षण के लिए एफएसएल भेजा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय पहने गए एक अंतर्वस्त्र से मानव शुक्राणु के अवशेष मिले हैं, जिसकी डीएनए प्रोफाइल तैयार की जा रही है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य संदिग्धों के डीएनए से इसका मिलान करेगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा अपने कमरे में बेहोश हालत में मिली थी। गंभीर स्थिति में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था।

हालांकि, मृतका के परिजनों ने छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया था तथा पुलिस पर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया गया। विरोध बढ़ने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की दोबारा समीक्षा की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष और तेज गति से की जा रही है तथा दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उधर, विपक्षी दलों ने भी इस मामले को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment