गरियाबंद, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले के नक्सल प्रभावित जंगल और पहाड़ी इलाकों से नक्सलियों द्वारा छुपाए गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
बरामदगी मैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरार और पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कमारभौदी के जंगल-पहाड़ी इलाकों में हुई। नक्सलियों का मकसद पुलिस बल को नुकसान पहुंचाना और ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाना था। इसी दौरान पुलिस से लूटी गई राइफल भी सुरक्षा बलों ने बरामद की।
विश्वसनीय सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल के ई-30 ऑपरेशन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम जंगल में सर्च अभियान के लिए रवाना हुई। अभियान में सुरक्षा बलों ने चिन्हित डम्प एरिया तक पहुंचकर बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की मदद से सघन तलाशी ली।
23 जनवरी को तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने बरामद किए गए सामान में शामिल हैं:
- पुलिस से लूटी गई राइफल
- एक पिस्टल
- 12 बोर के 31 राउंड
- 8 एमएम के 48 कारतूस
- 43 डेटोनेटर
- दो सोलर प्लेट
- एक मल्टीमीटर
- दो वॉकी-टॉकी
- एक इन्वर्टर
- रोजमर्रा के इस्तेमाल की कई अन्य वस्तुएँ
सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों की साजिशों को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की हिंसक और विनाशकारी योजनाओं को किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन और खुफिया सूचनाओं के आधार पर नक्सल नेटवर्क को कमजोर किया जा रहा है।

