CHATRA
चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर गांव से लापता 14 वर्षीय मुन्नी कुमारी का शव बरामद किया गया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मुन्नी पिछले 28 दिनों से लापता थी।
गौरतलब है कि पुलिस ने उसकी बरामदगी को लेकर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शव मिलने की जानकारी पर परिजनों को सूचित किया गया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जंगल क्षेत्र में पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी, उसी इलाके से ग्रामीणों ने शव बरामद किया। इसे लेकर लोग जांच की प्रक्रिया और खोज अभियान की प्रभावशीलता पर भी सवाल उठा रहे हैं।

