मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब राया थाना क्षेत्र के पास एक चलती यात्री बस में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, संस्कार ट्रैवल्स की राज कल्पना बस बांदा से आगरा होते हुए दिल्ली-नोएडा की ओर जा रही थी। सुबह करीब सवा पांच बजे माइलस्टोन 110 के पास बस से धुआं निकलता दिखा और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।
बस में उस समय महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 10 से 15 यात्री सवार थे। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को एक्सप्रेसवे पर रोक दिया, जिसके बाद यात्री घबराते हुए खिड़कियों और दरवाजों से बाहर निकलने लगे।
तेजी से फैलती लपटों के कारण कुछ यात्रियों को खिड़कियों से कूदकर जान बचानी पड़ी, लेकिन सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही राया थाना पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
इस हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। बाद में क्रेन की सहायता से जले हुए अवशेष हटाए गए और ट्रैफिक सामान्य किया गया।
प्रशासन के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

