JAMTADA
झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ईदगाह मोड़ पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोलीबारी किसी आपसी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है। फायरिंग करने वाले युवक का निशाना किसी अन्य व्यक्ति पर था, लेकिन दुर्भाग्यवश वहां चप्पल की दुकान चला रहे इरशाद अंसारी को गोली लग गई। गोली उनकी गर्दन में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर करीब चार राउंड फायरिंग की गई। घायल इरशाद अंसारी को तुरंत इलाज के लिए मधुपुर ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि फायरिंग की यह वारदात बुधवार शाम की है, जिसके बाद ईदगाह मोड़ और आसपास के इलाकों में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

