नयी दिल्ली 21 जनवरी (लाइव 7) वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह ने सशस्त्र बलों से अतीत की उपलब्धियों में उलझे रहने के बजाय भविष्य की ओर देखने का आह्वान करते हुए कहा है कि वायु सेना की शक्ति ने युद्धक्षेत्र में बार-बार अपनी उपयोगिता सिद्ध की है और आने वाले वर्षों में यह भारत की सैन्य शक्ति का केंद्रीय आधार बनी रहेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि भारत को प्रभावशाली शक्ति बने रहना है तो भविष्य की चुनौतियों की तैयारी पर अधिक ध्यान देना होगा।

