RANCHI
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि झारखंड में युवा प्रतिभाओं के साथ धर्म, जाति और वोटबैंक के आधार पर अन्याय किया जा रहा है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि धनबाद जिले के बाघमारा निवासी अनु कुमारी ने चीन में आयोजित पेंटाथलॉन/लेज़र रन में कांस्य पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया था। इसके बावजूद राज्य सरकार ने उनकी नौकरी और पुरस्कार राशि देने की घोषणाओं को आज तक पूरा नहीं किया।
बाबूलाल मरांडी ने कहा, “यदि कोई हिजाब या नकाब पहनने वाला युवा हो, तो सरकार उसे 3 लाख रुपए प्रति माह की नौकरी ऑफर कर देती है। लेकिन जब झारखंड की आदिवासी, मूलवासी, दलित या पिछड़ा परिवार की बेटी हो, तो उसका हक छीन लिया जाता है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार कुछ समुदाय विशेष के अपराधियों के लिए मुआवजे की घोषणा कर देती है, जबकि देश और राज्य की सेवा में योगदान देने वाले युवा कार्यकर्ताओं को उनका क्रेडिट तक नहीं मिलता।
मरांडी ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि झारखंड में युवा प्रतिभाओं के साथ अन्याय और भेदभाव को समाप्त किया जाए और सभी के अधिकार समान रूप से सुनिश्चित किए जाएं।

