गंजाम: ओडिशा के गंजाम जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 23 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान भारी मात्रा में नकद बरामदगी हुई, जिसे देखकर स्थानीय स्तर पर भी चर्चा तेज हो गई है।
ईडी की यह छापेमारी शेरगड़ा, आस्का, बरहामपुर और कनिसी समेत कई इलाकों में की गई। इस पूरे अभियान को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से रविवार को आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें नकदी और वाहनों की बरामदगी की पुष्टि की गई है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 16 जनवरी को रेत माफिया, ठेकेदारों और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ की गई। ईडी को संदेह था कि ये लोग बड़े पैमाने पर अवैध खनन, तस्करी और टैक्स चोरी में शामिल हैं, जिससे सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।
इस ऑपरेशन में 100 से अधिक ईडी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। जांच एजेंसी ने बताया कि सभी ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई, ताकि किसी को पहले से इसकी जानकारी न मिल सके और सबूत सुरक्षित किए जा सकें।
ईडी की जांच में सामने आया है कि संबंधित लोग रुषिकुल्या, बड़ा नादी और बहुदा नदी क्षेत्रों से अवैध रूप से रेत खनन और बिक्री में संलिप्त थे। इसके अलावा ब्लैक स्टोन खदानों से भी अवैध खनन किए जाने की जानकारी मिली है। आरोप है कि इन गतिविधियों के जरिए बड़े पैमाने पर कर चोरी की जा रही थी।
छापेमारी के दौरान अलग-अलग ठिकानों से कुल लगभग 2.63 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही कई लग्जरी वाहन भी जब्त किए गए हैं। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, जांच अभी जारी है और आवश्यकता पड़ने पर आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
ईडी ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई अवैध खनन, मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है और आगे भी जांच के आधार पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

