RANCHI
राजधानी रांची के पिस्का मोड़ इलाके में जमीन विवाद को लेकर देर रात फायरिंग की गंभीर घटना सामने आई है। शनिवार की रात दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन कारोबारी विकास सिंह और उनके भाई आकाश सिंह उर्फ मोगली को बातचीत के बहाने संजय पांडे नामक व्यक्ति ने पिस्का मोड़ स्थित तेल गली में बुलाया था। दोनों भाई रात करीब 9:45 बजे मौके पर पहुंचे, जहां संजय पांडे पहले से अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस मौजूद था। इसी दौरान जमीन विवाद को लेकर दोनों गुटों के बीच अचानक फायरिंग शुरू हो गई।
इस गोलीबारी में विकास सिंह, उनके भाई आकाश सिंह उर्फ मोगली और दूसरे पक्ष के रवि को गोली लगी। विकास सिंह को छाती और हाथ में कुल तीन गोलियां लगी हैं, जबकि उनके भाई को हाथ में गोली लगी। दोनों को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेव नगर थाना प्रभारी और पंडरा ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए हैं। मामले में संजय पांडे सहित कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सुकुरहुटू इलाके में करीब चार एकड़ जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच लेन-देन का विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस जमीन के काम के दौरान विकास सिंह के ऊपर संजय पांडे का लगभग 55 लाख रुपये बकाया था। इसी रकम को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बना हुआ था।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

