RANCHI
झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मंत्री दीपक बिरुआ ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए आम जनता को सतर्क रहने की अपील की है।
मंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्व उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल कर एक नकली पेज चला रहे हैं। इस फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों को भ्रमित कर क्रय-विक्रय से जुड़े संवाद किए जा रहे हैं।
मंत्री दीपक बिरुआ ने स्पष्ट किया है कि उक्त फर्जी पेज से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने सभी परिचितों और आम लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी अकाउंट के माध्यम से किसी प्रकार का लेन-देन न करें और सतर्क रहें।
मंत्री ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए झारखंड पुलिस को टैग कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनता को ठगने के उद्देश्य से उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसे तुरंत रोका जाना जरूरी है।
झारखंड पुलिस से इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

