RANCHI
झारखंड के चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी नवीन केडिया कोर्ट के आदेश के बावजूद फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि उसने ट्रांजिट बेल की शर्तों का पालन नहीं किया और निर्धारित समय पर सरेंडर नहीं किया।

एसीबी ने नवीन केडिया को 8 जनवरी 2026 को गोवा के एक स्पा सेंटर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे पणजी स्थित अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे पांच दिनों की ट्रांजिट बेल दी थी। इस बेल के तहत उसे छत्तीसगढ़ लौटने और उसके बाद रांची में एसीबी के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया था।
हालांकि, तय अवधि समाप्त होने के बाद भी नवीन केडिया एसीबी के सामने पेश नहीं हुआ। इसके बाद एजेंसी ने उसे दोबारा गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसीबी की टीम ने उसकी तलाश में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
नवीन केडिया छत्तीसगढ़ डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड का संचालक बताया जाता है और वह शराब घोटाले के प्रमुख आरोपियों में शामिल है। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही उसे कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

