RANCHI
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) रांची महानगर इकाई ने शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों द्वारा नियमों के उल्लंघन का मुद्दा उठाते हुए नगर निगम से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रांची नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी का आरोप है कि रांची के लालपुर, हरमू और रातू रोड सहित कई इलाकों में कोचिंग संस्थान बिना आवश्यक सुरक्षा मानकों के संचालित हो रहे हैं। संगठन का कहना है कि अनेक संस्थानों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं है और आपात स्थिति के लिए पर्याप्त निकास द्वार भी मौजूद नहीं हैं। संकरी गलियों में चल रहे इन संस्थानों में बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ है।
एबीवीपी रांची महानगर मंत्री ने कहा कि कोचिंग संस्थान शिक्षा के बजाय व्यवसाय का रूप ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनियमन) अधिनियम के तहत पंजीकरण, पार्किंग और मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य हैं, लेकिन नगर निगम की कथित उदासीनता के कारण नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई शुरू नहीं की गई, तो विद्यार्थी परिषद नगर निगम का घेराव करेगी।
ज्ञापन में एबीवीपी ने मांग की है कि सभी कोचिंग संस्थानों का अनिवार्य पंजीकरण और फायर ऑडिट कराया जाए, निर्धारित क्षमता से अधिक छात्रों को बैठाने वाले संस्थानों पर जुर्माना लगाया जाए और सड़कों पर जाम की स्थिति से बचने के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर महानगर मंत्री सहित एबीवीपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन ने स्पष्ट किया है कि छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

