LATEHAR
झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ क्षेत्र में वन विभाग ने वन्यजीव के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पैंगोलिन (सालक) के शल्क की तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान करीब चार किलो पैंगोलिन शल्क बरामद किया गया है।

वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि महुआडांड़ इलाके में पैंगोलिन शल्क की अवैध खरीद-बिक्री की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने योजना बनाकर संबंधित स्थान पर छापेमारी की। दबिश के दौरान दोनों आरोपियों को शल्क की सौदेबाजी करते हुए मौके से पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष सिंह, निवासी बलरामपुर जिला (छत्तीसगढ़) और कमलेश्वर भुइयां, निवासी गारू थाना क्षेत्र, लातेहार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कमलेश्वर भुइयां पैंगोलिन शल्क बेचने के उद्देश्य से महुआडांड़ पहुंचा था, जबकि आशीष सिंह पहले से वहां मौजूद था।
तलाशी के दौरान टीम ने आरोपियों के पास से लगभग 3.929 किलोग्राम पैंगोलिन शल्क बरामद किया। इसके अलावा एक स्कॉर्पियो वाहन (नंबर JH-01-BE-9020) और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
वन विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि संरक्षित वन्यजीवों के अवैध शिकार और तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

