RANCHI
केंद्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ ने रांची में ईडी कार्यालय के घेराव को लेकर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि झारखंड की पूरी शासन व्यवस्था भ्रष्टाचारियों के संरक्षण में लगी हुई है और जांच एजेंसियों के काम में बाधा डालना बिल्कुल गलत है।
संजय सेठ ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पेयजल घोटाले में आरोपी एक कर्मचारी, जो पहले 18 महीने जेल में रह चुका है, अब झूठे दावों के आधार पर ईडी कार्यालय को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। इस आधार पर रांची पुलिस ने ईडी कार्यालय को घेर लिया, जबकि आरोपी बिना किसी समन के स्वयं ईडी कार्यालय गया था।

संजय सेठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी लिखा कि रांची पुलिस की यह कार्रवाई जांच एजेंसियों के स्वतंत्र और निष्पक्ष काम में बाधा डालने का प्रयास है। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार में शामिल किसी भी व्यक्ति को न्याय के तहत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और जनता के पैसे का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड में ईडी के सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहे। उन्होंने न्याय सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच का समर्थन भी किया।
संजय सेठ ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचारियों द्वारा ईडी पर हमले या साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की जा सकती है, इसलिए राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को जांच एजेंसियों के काम में सहयोग करना चाहिए और किसी प्रकार का संरक्षण नहीं देना चाहिए।

