RAJKOT:राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने केएल राहुल की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 285 रन का लक्ष्य रखा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुका है और इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरा है।

निरंजन शाह स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने की और दोनों ने मिलकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 70 रन जुड़े। रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी लंबी नहीं चल सकी। गिल ने 56 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि कोहली 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एक समय भारत ने 118 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे।
मध्यक्रम में केएल राहुल ने पारी को संभालते हुए रवींद्र जडेजा के साथ अहम साझेदारी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े और टीम को 190 के पार पहुंचाया। जडेजा 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राहुल ने नितीश रेड्डी के साथ मिलकर स्कोर को और आगे बढ़ाया।
एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर केएल राहुल डटे रहे। उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा। राहुल ने 92 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
राहुल की इस शानदार पारी के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्चियन क्लार्क ने तीन विकेट झटके, जबकि अन्य गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली।
अब न्यूजीलैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 285 रन बनाने होंगे।

