HAZARIBAGH
हजारीबाग में प्रतिबंधित श्रेणी की भूमि की कथित अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े मामले की जांच तेज हो गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने हजारीबाग सदर अंचलाधिकारी से नौ प्लॉट्स की पंजी-टू (रजिस्टर-2) की सत्यापित प्रतियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस संबंध में एसीबी के हजारीबाग कार्यालय द्वारा 6 जनवरी को अंचलाधिकारी को औपचारिक पत्र भेजा गया है।
यह मामला गैरमजरूआ खास किस्म की जंगल भूमि को लेकर दर्ज कांड संख्या 11/2025 से जुड़ा है। आरोप है कि प्रतिबंधित सूची में शामिल इस भूमि की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की गई। यह मामला उस अवधि का बताया जा रहा है जब हजारीबाग में विनय चौबे उपायुक्त के पद पर पदस्थापित थे।
एसीबी द्वारा भेजे गए पत्र में अनुसंधानकर्ता ने उल्लेख किया है कि बभनवै मौजा, थाना संख्या 252 अंतर्गत खाता संख्या 95 की भूमि का कथित तौर पर भूमाफियाओं द्वारा गैरकानूनी लेन-देन किया गया है। इस पहलू की विस्तृत जांच की जा रही है।
आगे की जांच के लिए एसीबी ने खाता संख्या 95 में प्रतिबंधित सूची के अंतर्गत दर्ज गैरमजरूआ खास किस्म जंगल भूमि से संबंधित प्लॉट संख्या 773, 812, 848, 1040, 776/1053, 776/1055, 1060, 848/1062 और 848/1063 की पंजी-टू की प्रमाणित प्रतियां मांगी हैं।
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी और यदि अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे।

