RANCHI
रांची के धुर्वा इलाके से 2 जनवरी को लापता हुए दो मासूम बच्चों अंश और अंशिका का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बच्चों की तलाश में रांची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से दोनों बच्चों की जानकारी देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

इसी बीच, कुख्यात राहुल सिंह गिरोह ने भी दोनों बच्चों की बरामदगी को लेकर इनाम की घोषणा की है। गिरोह की ओर से मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई कि अंश और अंशिका के बारे में सटीक सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 2 जनवरी को धुर्वा स्थित मौसीबाड़ी खटाल इलाके से भाई-बहन अंश कुमार (5 वर्ष) और अंशिका कुमारी (4 वर्ष) बिस्किट खरीदने के लिए घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। तभी से दोनों लापता हैं।
गिरोह की ओर से आम लोगों से अपील की गई है कि वे बच्चों की तस्वीरों को अधिक से अधिक साझा करें और अपने आसपास के इलाकों में सतर्क नजर रखें। किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया के जरिए गिरोह से संपर्क करने की बात भी कही गई है।
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि आम जनता इस संदेश को अपने सभी संपर्कों तक पहुंचाए, क्योंकि एक छोटी सी सूचना भी दो मासूम बच्चों की जिंदगी बचाने और एक परिवार को फिर से जोड़ने में मददगार साबित हो सकती है।

