KHUNTI
सोमा मुंडा हत्याकांड में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर 17 जनवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया गया है। यह घोषणा खूंटी सदर प्रखंड के हुटार स्थित जियारप्पा में आयोजित विशाल श्रद्धांजलि सभा के दौरान की गई।
सोमवार को एदेल संगा पड़हा राजा स्वर्गीय सोमा मुंडा की पुण्य स्मृति में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में ग्रामीण, समाज के प्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों के नेता शामिल हुए। पूर्व निर्धारित पड़हा मैदान में सुबह करीब 11 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। कुछ ही समय में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में एकत्र हो गए।
पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पत्थलगढ़ी कर स्थापित स्मारक के पारंपरिक पूजन से हुई। इसके बाद स्वर्गीय सोमा मुंडा के चित्र पर उनके परिजनों सहित उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में पड़हा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए राजा और समाज के प्रमुख नेताओं ने अपने विचार रखे। महादेव मुंडा, कमल सांगा, प्रेम सांगा, मंगल सिंह मुंडा, सनिका भेंगरा समेत अन्य पड़हा राजाओं ने स्व. सोमा मुंडा के साथ जुड़े संस्मरण साझा करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
वक्ताओं ने कहा कि स्व. सोमा मुंडा निर्भीक और संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे, जो आदिवासी समाज के हक और अधिकारों के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे। शिक्षा, रोजगार तथा जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए उनके संघर्ष को समाज कभी नहीं भूल सकता।
सभा के दौरान वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द ही हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो 17 जनवरी को प्रस्तावित झारखंड बंद के माध्यम से सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा।

