खलारी के साप्ताहिक बाजार में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी मौके से फरार

Shashi Bhushan Kumar

झारखंड में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के खलारी बाजारटांड़ स्थित साप्ताहिक हाट में रविवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी विजय केशरी (उम्र लगभग 50 वर्ष) रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में अपनी दुकान पर सामान बेच रहे थे। इसी दौरान अपराधी बाजार में पहुंचे और अचानक विजय केशरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि उन्हें सिर, कंधे और पेट में कुल पांच गोलियां मारी गईं।

घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल विजय केशरी को पहले डकरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए रिम्स रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस तरह अपराधी वारदात को अंजाम देकर बिना किसी रोक-टोक के फरार हो गए, उससे यह प्रतीत होता है कि घटना को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया। घटना के समय बाजार में किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था या सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बाजार में हुई इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों और लोगों में भय का माहौल है।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment