RANCHI
VIDEO –
चिन्मय मिशन के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रांची स्थित चिन्मय मिशन द्वारा 14 जनवरी को “अमृत वर्ष” मनाने का संकल्प लिया गया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, बरियातू में भव्य समष्टि गीता गायन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों और सभी आयु समूहों के लगभग 7,500 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं विद्यार्थियों की सहभागिता की उम्मीद की जा रही है।

रांची चिन्मय मिशन के स्वामी परिपूर्णानन्द जी ने बताया कि स्वामी चिन्मयानन्द जी द्वारा स्थापित चिन्मय मिशन वेदान्त और श्रीमद्भगवद्गीता की शाश्वत शिक्षाओं के माध्यम से विश्वभर में लोगों को प्रेरित करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि अमृत वर्ष समारोह मिशन के मूल आदर्शों और आध्यात्मिक चेतना को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
वहीं प्रेस वार्ता के पहले स्वामी परिपूर्णानन्द जी के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के साथ हवन करवाया गया जिसमें मुख्य रूप से संयोजक वेद प्रकाश बागला, श्याम तोरका,राजेश कौशिक,सतीश कुमार गुप्ता,गोपाल अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,जीपी त्रिवेदी,वीएन सिंह,प्रेम प्रकाश आर्या,बैजनाथ सिंह,धीरज कुमार मौजूद रहे साथ ही मौके पर आश्रम से जुड़े दर्जनों विद्यार्थी शामिल रहे I

