RANCHI
श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के तत्वावधान में आगामी 8 फरवरी 2026 (रविवार) को रांची नगर में भव्य श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्री श्याम जी की परंपरा के अनुरूप आयोजित की जा रही है।

समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पदयात्रा की शुरुआत नेवरी विकास विद्यालय, रांची से होगी, जो हरमू रोड स्थित निज मंदिर श्री खाटू श्री श्याम मंदिर में ध्वजा समर्पण के साथ संपन्न होगी।
उल्लेखनीय है कि खाटू धाम में यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जहां श्याम भक्त रिंगस से लगभग 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा श्री श्याम को ध्वजा निशान अर्पित करते हैं। मान्यता है कि सच्चे मन और अटूट विश्वास के साथ अर्पित की गई निशान से बाबा श्याम भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
इसी धार्मिक परंपरा को निभाते हुए रांची में बीते चार वर्षों से लगातार यह आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष के आयोजन को सफल बनाने के लिए ललित कुमार पोद्दार को कार्यक्रम संयोजक तथा हेमंत जोशी को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
पदयात्रा में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालु न्यू कमला मेडिकल हॉल (महावीर चौक) एवं श्री बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स, पिस्का मोड़ से आमंत्रण कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
आयोजन की तैयारियों को लेकर शीघ्र ही समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की जाएगी।

