RANCHI
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण को लेकर आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘अबुआ दिशोम बजट पोर्टल’ एवं मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। इस पहल के माध्यम से विशेषज्ञों के साथ-साथ राज्य की आम जनता भी बजट से जुड़े अपने सुझाव सीधे सरकार तक पहुँचा सकेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत राज्य की नींव केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि जन-भागीदारी से तैयार होती है। इसी सोच के साथ राज्य सरकार समावेशी और जनहितकारी बजट लागू करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है।

17 जनवरी 2026 तक दे सकेंगे सुझाव
पोर्टल, मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स के माध्यम से लोग 17 जनवरी 2026 तक झारखंड बजट से संबंधित अपने बहुमूल्य सुझाव दे सकते हैं। विशेष रूप से राजस्व संवर्द्धन से जुड़े सुझाव राज्य की आर्थिक मजबूती में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
तीन सर्वश्रेष्ठ सुझावों को मिलेगा सम्मान
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बजट निर्माण में योगदान देने वाले नागरिकों में से तीन सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
जन-भागीदारी को और सशक्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले वर्षों में बजट से संबंधित सुझाव लेने की प्रक्रिया हर वर्ष 15 नवंबर से पोर्टल के माध्यम से शुरू की जाए, ताकि राज्य के दूर-दराज़ क्षेत्रों से भी अधिकतम जन-भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, व्यय एवं संसाधन विभाग के सचिव, विशेष सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

