RANCHI
झारखंड सरकार किशोरियों और महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य की हर महिला सम्मान और हर किशोरी बेहतर शिक्षा और उज्जवल भविष्य तक पहुंच सके। इसी उद्देश्य के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की गई।

इस योजना के अंतर्गत स्कूल में अध्ययनरत पात्र किशोरियों को चरणबद्ध 40,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, ताकि वे आर्थिक बाधाओं से मुक्त होकर अपनी शिक्षा जारी रख सकें और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकें।
इस वित्तीय वर्ष से योजना का आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किया गया है। आठवीं से बारहवीं कक्षा की बालिकाएं अपने विद्यालय के माध्यम से पोर्टल (savitribaipksy.jharkhand.gov.in) पर आवेदन कर सकती हैं।
अब तक 6,07,467 बालिकाओं का आवेदन प्राप्त हो चुका है। इनमें से 2,78,463 बालिकाओं को 104 करोड़ 65 लाख से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है, जबकि शेष लाभार्थियों की भुगतान प्रक्रिया जारी है। पूरे राज्य में ई-विद्यावाहिनी में अंकित 15,007 विद्यालयों में से 13,469 विद्यालयों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। शेष विद्यालयों से आवेदन सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया है।
योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया को समय पर निष्पादित करने हेतु संबंधित अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, बीईईओ और प्रखंड बाल विकास परियोजना अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है और तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।
लाभान्वित होने या आवेदन संबंधी जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विद्यालय प्रधानाध्यापक, BEEO या प्रखंड बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

