ADITYAPUR/SARAIKELA
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में अधिक से अधिक अच्छे मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर और चिकित्सकों को आकर्षित करने के लिए सरकार स्वास्थ्य संरचना को लगातार सुदृढ़ कर रही है। इसका उद्देश्य आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, आदित्यपुर में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम बैच के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां जैसे अपेक्षाकृत छोटे जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना एक सराहनीय पहल है, जिससे क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर वातावरण विकसित होगा।

मुख्यमंत्री ने एमबीबीएस के पहले बैच में नामांकित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह संस्थान पूरी तरह विकसित होगा और जब छात्र यहां से शिक्षा पूरी कर बाहर निकलेंगे, तब समाज को उनसे बेहतर चिकित्सकीय सेवा की उम्मीद रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि ये विद्यार्थी कुशल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेंगे।

राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार एक सशक्त हेल्थ इको सिस्टम तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जहां उच्चस्तरीय मेडिकल शिक्षा के साथ आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध हो।

उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 25 से बढ़ाकर 30 करने का लक्ष्य रखा गया है। चुनौतियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में ही काम करने का उत्साह और आनंद मिलता है। सरकार का प्रयास है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा बेहतर चिकित्सा संस्थान, अस्पताल और स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपलब्ध हों।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, लोकसभा सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, सोमेश चंद्र सोरेन, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

