RANCHI
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने शुक्रवार को बेड़ो थाना में पदस्थापित एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी की पहचान श्याम नंदन पासवान के रूप में हुई है, जो एक ट्रक मालिक से 10 हजार रुपये की घूस ले रहा था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने एमवीआई रिपोर्ट आगे भेजने के बदले ट्रक मालिक से कुल 50 हजार रुपये की मांग की थी। रिश्वत देने से इनकार करने पर सब-इंस्पेक्टर लगातार फोन कर दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर पीड़ित ने एसीबी से संपर्क किया।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले की गोपनीय जांच कराई, जिसमें रिश्वत की मांग सही पाई गई। इसके बाद शुक्रवार को टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी ने पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपये स्वीकार किए, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और एसीबी आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।

