HAZARIBAGH
हजारीबाग पुलिस ने उरीमारी थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर 2025 को हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि 31 दिसंबर की सुबह उरीमारी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैलाई। प्रारंभिक जांच में फायरिंग की जिम्मेदारी राहुल दुबे गिरोह पर पाई गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल सर्विलांस और गुप्त सूचनाओं के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को 7 जनवरी की रात सूचना मिली कि उरीमारी ओपी क्षेत्र के बघरैया फुटबॉल मैदान के पास अपराधी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और सभी 10 अपराधियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने 5 देसी पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिव राजा उर्फ शिवा, प्रीत कुमार उर्फ पवन कुमार, पीयूष कुमार सिंह, प्रेम कुमार, बादल, विक्रम कुमार राम, मोहित सिंह, राजू कुमार, विशाल कुमार और मनोज कुमार के रूप में हुई।
एसपी अंजन ने बताया कि सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और ये झारखंड के विभिन्न जिलों में रंगदारी, फायरिंग और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

