CHATRA
चतरा जिले के कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र के चट्टी गाड़ीलौंग इलाके में हुई आभूषण चोरी की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की ज्वेलरी और नकदी बरामद की है।

टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, एसआई अमित कुमार, सुनील कुमार सिंह और सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने चट्टी गाड़ीलौंग गांव निवासी दिनेश कुमार यादव के घर हुई चोरी की वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गांव के अलग-अलग इलाकों से धर दबोचा।
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनेश यादव ने 2 जनवरी को टंडवा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ घर से जेवरात और नगदी चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मामले के खुलासे का निर्देश दिया गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के ही तीन आरोपियों—सैनिक कुमार यादव, धीरज कुमार भुइयाँ और कुणाल कुमार—को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए चांदी के दो कंगन, चांदी का लॉकेट लगी सीकड़ी और 85 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए गए।
एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है।

