CHATRA
सदर थाना क्षेत्र के बैरियो गांव में पुरानी पारिवारिक रंजिश और भूमि विवाद के कारण एक चाचा द्वारा अपने भतीजे को डराने के उद्देश्य से फायरिंग की गई। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी जोधी गंझु को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस और सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव के ही खेत से पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के निशानदेही पर एक देसी भराठी बंदूक और लोहे का गोली का खोखा भी बरामद किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस घटना की प्राथमिकी 1 जनवरी को भतीजे ललन कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने पुरानी रंजिश और भूमि विवाद के चलते अपने भतीजे को डराने के लिए यह फायरिंग की।
एसपी ने बताया कि आरोपी जोधी गंझु के पास हथियार और गोली कहां से आई, इसकी जांच टीम कर रही है। घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए त्वरित कार्रवाई की।

