RANCHI
पत्रकार मुकेश कुमार पर हमला और लूटपाट की कोशिश के मामले में पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटना के 12 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान औरंगाबाद, बिहार निवासी ऋषभ कुमार और रामगढ़ के मांडू निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है।
मंगलवार देर रात पत्रकार मुकेश कुमार ड्यूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक, कोकर के पास बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने उनका मोबाइल और पैसा छीनने की कोशिश की और मारपीट की।
पीड़ित के बयान के आधार पर सदर थाना में एफआईआर संख्या 06/25 दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों और उनके वाहन सहित गिरफ्तारी की गई।

