CHATRA
चतरा में ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है। शहर के कठौतिया इलाके में एक नाले से एक नवजात की शव मिली है। नवजात की चार से पांच माह की बताई जाती है। नाले में नवजात की शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गया। काफी संख्या में आसपास के लोग यहां जमा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसडीपीओ संदीप सुमन व सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में करते हुए उसे सदर अस्पताल भिजवाया है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि यह अत्यंत घृणित और शर्मसार कर देने वाली घटना है। शव को कब्जे में लिया है और गहन जांच शुरू कर दी गई है। जिसने भी यह घृणित कार्य किया है, उसे चिन्हित कर कानूनी सजा दिलाई जाएगी। समाज में ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ उस मां की नहीं है, सवाल उस मानसिकता की भी है जिसने एक मासूम को जन्म लेते ही मौत के मुंह में धकेल दिया। कठौतिया तालाब का वह नाला आज सिर्फ एक बच्ची का शव नहीं, बल्कि हमारी मर चुकी संवेदनाओं को भी बयां कर रहा है।

