जम्मू: हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में जम्मू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सिटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस के अनुसार, घटना में शम्पी (पुत्र मुश्ताक मसीह), निवासी क्रिश्चियन कॉलोनी, गंभीर रूप से घायल हुआ था। वहीं नाहिद (पुत्र दीपक), निवासी क्रिश्चियन कॉलोनी, को भी हमले में चोटें आई हैं। मामले को लेकर सिटी थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने आपसी साजिश और साझा इरादे से अवैध हथियारों का प्रयोग कर पीड़ितों पर जानलेवा हमला किया। एसएचओ सिटी थाना इंस्पेक्टर शक्ति देवी के नेतृत्व में, एसडीपीओ सिटी नॉर्थ और एसपी सिटी नॉर्थ के मार्गदर्शन में गठित टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आफताब उर्फ अफ्फू, मोहम्मद राशिद, गिल क्रिस्ट और ध्रुव शर्मा शामिल हैं। जबकि मोहम्मद दानिश नामक आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस टीम वारदात में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी के प्रयास भी कर रही है। बरामद होने पर उन्हें नियमानुसार जब्त किया जाएगा।
जम्मू पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और हिंसक अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।

