शबद कीर्तन और लंगर सेवा के साथ गोमिया में धूमधाम से संपन्न हुआ प्रकाशपर्व समारोह

Shashi Bhushan Kumar

गोमिया स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सोमवार को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 359वां प्रकाशपर्व श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण से सराबोर नजर आया।

प्रकाशपर्व के मौके पर स्त्री सत्संग की ओर से शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर संगत भावविभोर हो गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पिछले एक महीने से चल रहे सहज पाठ की पूर्णता के उपरांत गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि बाबा लाल सिंह ने अरदास कराई, जिसके बाद संगत के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब में गुरु का लंगर भी आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर लंगर प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह, सचिव राजेंद्र सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी एवं सेवादारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस अवसर पर मंजीत सिंह सलूजा, बलबीर सिंह धामी, रणजीत सिंह, परमजीत कौर धामी, सत्या आहूजा, हरमीत कौर, कमलजीत कौर, दीपिका छाबड़ा, परमजीत कौर सलूजा, रेशु खनूजा, पिंकी खनूजा, सुरेंद्र सिंह, जसविंदर कौर, कृति खनूजा, मनप्रीत कौर, रोमा सलूजा, सरबजीत कौर, सुरेंद्र कौर समेत बड़ी संख्या में सिख संगत और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

प्रकाशपर्व के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति, भाईचारे और सेवा भावना का संदेश देखने को मिला।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment