SAHARSA
पुलिस की टीम ने सदर थाना क्षेत्र से एक लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर सदर और बिहरा थाने में आधे दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि अभिषेक कुमार को सदर क्षेत्र के भेलवा वार्ड नंबर 7 स्थित बगीचे से दबोचा गया। सहरसा एसपी हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का अवैध शराब कारोबार से भी संबंध है और उसने इस अवैध गतिविधि से काफी संपत्ति जमा की है, जिसकी जांच कर जप्ति की जाएगी।अभिषेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

