BOKARO
बोकारो एयरपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत को लेकर बढ़ती उम्मीदों के बीच भाजपा नेता कुमार अमित ने जिला प्रशासन, खासकर उपायुक्त की कार्यशैली पर असंतोष जताया है। उन्होंने कहा कि जनता लंबे समय से हवाई सेवा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रही है, लेकिन सरकारी स्तर पर तालमेल की कमी के कारण यह सपना अभी साकार होता नहीं दिख रहा है।
कुमार अमित के अनुसार, केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया यह एयरपोर्ट पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय पड़ा है। उचित रखरखाव के अभाव में बुनियादी ढांचे की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, जिससे परिचालन की राह और कठिन हो गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट संचालन के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था अब तक पूरी नहीं हो सकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनिवार्य एम्बुलेंस की खरीद नहीं हो पाना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद सतनपुर पहाड़ी पर लाइटिंग का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट की चारदीवारी के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जरूर शुरू की गई थी, लेकिन प्रभावी निगरानी के अभाव में वहां दोबारा अतिक्रमण बढ़ने लगा है, जिससे सुरक्षा और परिचालन दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
उपायुक्त के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कुमार अमित ने कहा कि एयरपोर्ट संचालन को लेकर सक्रियता तो दिखाई देती है, लेकिन छह से सात महीने बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस जैसी बुनियादी आवश्यकता पूरी न होना चिंता का विषय है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि प्रशासन स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील करता, तो बहुत कम समय में इस समस्या का समाधान संभव था।

