SAHARSA
सहरसा में सत्तर कटैया प्रखण्ड के औकाही पंचायत के दर्जनों किसान इन दिनों धान के फसल की राशि नही मिलने से नाराज दिख रहे हैं, ऐसे में इन किसानों के ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है. दरअसल इन किसानो का कहना है कि इसबार धान के फसल की बम्पर खेती करने के बाद पैक्स के माध्यम से अपने फसल को बेचा है, लेकिन फसल देने के बावजूद लगभग एक माह से अधिकतर किसानों को भुगतान नही दिया गया है, राशि के अभाव में किसान अपने खेतों में अगली फसल नही बो पा रहे हैं जिससे खेतीबाड़ी पर प्रभाव पड़ रहा है, किसानों की मांग है कि इन्हें सही समय पर राशि का भुगतान किया जाय. वहीं जब इस मसले पर औकाही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही की वजह से अधिकतर किसानों को भुगतान नही हो सका है इस सम्बंध में कई बार सम्बंधित विभाग से शिकायत की गई है, विभाग द्वारा राशि आवंटित होने पर किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा.

