MOKAMA
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर सुबह आठ बजे पांच वाहनों की टक्कर हो गयी,इस हादसे में सात यात्री जख्मी हुए।गंभीर रुप से घायल दो यात्रियों को अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया है।मोर गांव में यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है।हादसे की चपेट में एक इनोवा कार,एक ट्रक- ट्राली,दो बाइक और एक यात्री बस आये।बस चालक और एक बाइक सवार जख्मी हुए।वहीं बस पर सवार पांच यात्री मामूली रुप से घायल हो गये।बस पटना से बेगूसराय आ रही थी।मोकामा पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर जांच शुरु कर दी है।

