RANCHI
झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस एम एस सोनक की नियुक्ति को औपचारिक मंजूरी मिल गई है। मुंबई हाईकोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत जस्टिस सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

केंद्रीय कानून मंत्रालय ने राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी की। वर्तमान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के आठ जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायालय की नई जिम्मेदारी जस्टिस सोनक के हाथों में सौंपी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, जस्टिस एम एस सोनक के आठ जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालने की संभावना है।

