अवरुद्ध सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव
HAZARIBAGH
हजारीबाग जिले के केरेडारी क्षेत्र में कोयला परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाले एक अहम ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर रातोंरात करीब पांच फीट ऊंची चहारदीवारी खड़ी कर दिए जाने से हड़कंप मच गया है। अज्ञात लोगों द्वारा बनाई गई इस दीवार के चलते सड़क पूरी तरह बंद हो गई, जिससे सैकड़ों हाईवा वाहनों की आवाजाही घंटों से ठप पड़ी हुई है।

जब वाहन चालक और ट्रांसपोर्टर सड़क पर बने इस अवरोध को हटाने पहुंचे, तो मौके पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव कुर्सी लगाकर बैठे नजर आए। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

नए साल की छुट्टी का उठाया गया फायदा
मामला तब सामने आया जब दो जनवरी की सुबह कोयला परिवहन दोबारा शुरू हुआ। लोडेड हाईवा जैसे ही सड़क पर निकले, चालकों ने देखा कि मुख्य मार्ग के बीचोंबीच ईंट और सीमेंट से बनी एक मजबूत दीवार खड़ी है, जिसने रास्ते को दोनों ओर से पूरी तरह बंद कर दिया है।
स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि एक जनवरी को नए साल की छुट्टी के दौरान, जब क्षेत्र में परिवहन गतिविधियां बंद थीं, उसी का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में योजनाबद्ध तरीके से यह निर्माण किया गया।
हाईवा वाहनों की लंबी कतार, कामकाज प्रभावित
मार्ग बंद होने से कोयला लदे हाईवा वाहनों की लंबी कतार लग गई है। कई टन कोयला लेकर खड़े वाहन मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे खनन और परिवहन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
वाहन चालकों और ट्रांसपोर्टरों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर मार्ग को मुक्त कराने और इस अवरोध के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

