RANCHI
रांची के बड़ा तालाब स्थित श्री महावीर मंडल परिसर में 31 दिसंबर को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब, रांची की ओर से विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, मंत्री सुभाष साहू, श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, श्री महावीर मंडल के राकेश सिंह तथा वरिष्ठ समाजसेवी सुनील गुप्ता और अनिल गुप्ता शामिल रहे।
इसके पश्चात श्री राम लल्ला और महाबली हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा के बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी भावना के तहत रांची के बड़ा तालाब परिसर में यह आयोजन किया गया, ताकि श्रद्धालु सामूहिक रूप से धार्मिक उल्लास का अनुभव कर सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर सभी सनातनी और धर्मप्रेमी श्रद्धालु संध्या बेला में अपने-अपने घरों और मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाएंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रकाश चंद्र सिन्हा, सुनील शर्मा, कौशिक दत्ता, प्रकाश पाल, इंदर सिंह, विशाल मिश्रा, संजय मिश्रा, निरंजन मिश्रा, दीपू जैस्वाल, राजीव सिंह, दीपक कुमार, अमरेश मिश्रा सहित सैकड़ों सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

