RANCHI
‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 17 में झारखंड की राजधानी रांची को बड़ी उपलब्धि मिली है। रांची निवासी बिप्लब बिस्वास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शो में 1 करोड़ रुपये की राशि अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने एक कार भी जीती, जिससे उनकी जीत और खास बन गई।
बिप्लब की यह यादगार यात्रा ‘फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट’ राउंड से शुरू हुई, जहां उन्होंने सबसे तेज और सही जवाब देकर हॉटसीट तक का सफर तय किया। हॉटसीट पर पहुंचने के बाद उन्होंने आत्मविश्वास के साथ सवालों का सामना किया और शुरुआती पड़ाव में बिना किसी लाइफलाइन के 50 हजार रुपये जीत लिए।
इसके बाद उन्होंने ‘सुपर संदूक’ खेलते हुए सभी सवालों के सही जवाब दिए और 1 लाख रुपये हासिल किए। बिप्लब की सूझबूझ और ज्ञान से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें और उनके परिवार को अपने घर पर डिनर का आमंत्रण भी दिया।
आगे के खेल में बिप्लब ने ऑडियंस पोल की मदद से 12.50 लाख और फिर 50 लाख रुपये के सवाल को भी सफलतापूर्वक पार किया। 1 करोड़ रुपये के सवाल में उनसे उस जहाज का नाम पूछा गया, जिसने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका पहुंचाया था। बिप्लब ने बिना हिचकिचाहट सही उत्तर देकर 1 करोड़ रुपये और कार जीत ली।
अब दर्शकों की नजरें अगले एपिसोड पर टिकी हैं, जहां बिप्लब बिस्वास 7 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करते नजर आएंगे।

