टेंबा बावुमा कप्तान, तीन भारतीयों को जगह, सीए की ‘बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन 2025’ में 8 देशों के खिलाड़ी नहीं

Shashi Bhushan Kumar
Kolkata: South Africa's captain Temba Bavuma reacst during Day 1 of the first Test match between India and South Africa in Kolkata on Friday, November 14, 2025. (Photo: IANS)

नई दिल्ली, (LIVE 7 TV)। साल 2025 टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद अहम साल था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना पहला खिताब जीता और ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरा खिताब जीतने से रोका। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रा कराना और दक्षिण अफ्रीका का भारत में टेस्ट सीरीज जीतना ने भी सुर्खियां बटोरीं। साल की समाप्ति पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बेस्ट टेस्ट इलेवन जारी की है। इसमें तीन भारतीयों को जगह दी गई है। वहीं टीम की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा को सौंपी गई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2025 की बेस्ट टेस्ट इलेवन में 3 भारतीय (केएल राहुल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह), 4 ऑस्ट्रेलियाई (ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड), इंग्लैंड के 2 (बेन स्टोक्स और जो रूट) और दक्षिण अफ्रीका के 1 (सिमोन हार्मर) खिलाड़ी को जगह दी गई है। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है।

केएल राहुल को ट्रेविस हेड के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है। तीसरे नंबर पर जो रूट और चौथे नंबर पर शुभमन गिल हैं।

पांचवें नंबर पर टेंबा बावुमा आएंगे, जिन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। बावुमा की कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता था। बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने भारत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप की।

छठे नंबर पर एलेक्स कैरी हैं, जो विकेटकीपर भी होंगे। सातवें नंबर पर बेन स्टोक्स और आठवें पर मिचेल स्टार्क हैं। नौवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह और दसवें नंबर पर स्कॉट बोलैंड हैं। ग्यारहवें नंबर पर सिमर हार्मर हैं।

हार्मर टीम में एकमात्र स्पिनर हैं। हार्मर की जगह जडेजा को रखा जा सकता था, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हार्मर के मुकाबले कहीं ज्यादा अनुभव है। साथ ही, एक बेहतरीन स्पिनर होने के साथ ही, वह टेस्ट फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जडेजा की उपस्थिति टीम को और मजबूत बनाती।

इस टीम में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, आयरलैंड, और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment