MOKAMA
मोकामा के फ़ारसी मोहल्ला में लोगों ने ठंढ से गरीबों को राहत देने की अनोखी पहल शुरु की है।वार्ड पार्षद शोएब खान के नेतृत्व में मोहल्ले के लोगों ने नेकी की दीवार लांच कर ठंढ से ठिठुरते लोगों के लिये फ्री में गर्म कपड़ों की व्यवस्था की है।नेकी की दीवार में लोग अपनी इच्छा से घर में रखे कपड़े भेंट कर गरीबों की सहायता में अपना अंशदान कर रहे हैं।साथ ही जरुरतमंद नेकी की दीवार से कपड़े पाकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।इस नेकी की दीवार के आयोजक के अनुसार मोकामा नगर में इसी प्रकार की व्यवस्था की योजना बनायी गयी है I

